2010-06-26 18:17:34

रेल दुर्घटना में मारे गये 13 युवाओँ की मृत्यु पर शोक व्यक्त


वाटिकन सिटी, 25 जून, 2010। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने गुरुवार 24 जून को स्पेन के बार्सेलोना में हुए रेल दुर्घटना में मारे गये 13 युवाओं की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मरनेवालों युवाओं की आयु 16 से 25 साल की थी।

संत पापा के नाम पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिस्यो बेरतोने संत फेलिउ दे लोबरेगात धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष अगुस्ती कोरतेस को एक तार संदेश भेज कर कहा कि उन्हें रेल दुर्घटना की ख़बर से ‘गहरा दुःख’ पहुँचा है।

घटना उस समय घटी जब कास्तेलदेफेलस प्लाया स्टेशन में रेललाइन पार कर रहे युवा 139 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से आ रही रेल की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेल चालक ने हॉर्न बजाया पर युवाओं को नहीं बचाया जा सका।

युवाओं के इस दल में कई लोग दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर, बोलिविया और कोलम्बिया के थे। 14 युवाओं को गंभीर चोटें भी आयी।

संत पापा ने उन 14 युवाओं के लिये प्रार्थनायें कीं जिन्हें रेल दुर्घटना में गंभीर चोटें आयीं हैं। संत पापा ने मृतकों के परिवार के सदस्यों को अपनी सहानुभूति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।













All the contents on this site are copyrighted ©.