2010-06-26 18:18:43

बालक येसु की संत तेरेसा के पवित्र अवशेष का जोहान्सबर्ग में स्वागत


जोहान्सबर्ग, 25 जून, 210 (ज़ेनित) बालक येसु की संत तेरेसा का पवित्र अवशेष का दक्षिणी अमेरिका के जोहान्सबर्ग महाधर्मप्रांत की काथलिक समुदाय ने स्वागत किया ।
ज़ेनित समाचार ने बताया कि योजना के अनुसार बालक येसु की संत तेरेसा की पवित्र अवशेष तीन महीनों तक विभिन्न स्थानों में लिया जायेगा।
उन मुख्य स्थानों में तजानीन, अलिवाल, नोर्थ क्वीन्सटाउन, कोकस्ताद, उमजुमुकुलु, मरियनहिल, डर्बन और केपटाउन शामिल हैं।
पवित्र अवशेष का पहला पड़ाव होगा बेनोनी स्थित संत कार्मेल कॉन्वेन्ट. सीआईएसए समाचार के अनुसार बेनोनी में इस धर्मप्रांत के कार्मेलाइट पुरोहित और धर्मबहनें तथा नाईट्स ऑफ द गामा धर्मसमाजके सदस्य पवित्र अवशेष का स्वगत करेंगे।
पवित्र अवशेष को कार्मेल कॉन्वेन्ट में अगले सोमवार तक रखा जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक फादर उसी सोखेला ने सीआईएसए समाचार को बताया कि उनकी आशा है कि संत तेरेसा जिसकी मृत्यु उस समय हुई जव वह सिर्फ़ 24 साल की थी युवाओं के प्रेरित करेगी और उनके जीवन का आदर्श बन पायेगी।
उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि आज तक फ्रांस की संत तेरेसा का अवशेष दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आया है एक दिन दक्षिण अफ्रीका के एक संत का अवशेष फ्रांस की यात्रा करेगा।
विदित हो कि पिछले सितंबर माह में बालक येसु की संत तेरेसा का अवशेष इंगलैंड और वेल्स की 28 दिवसीय यात्री की और इस दौरान करीब तीन लाख लोगों को इसके दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।








All the contents on this site are copyrighted ©.