2010-06-24 17:01:16

पुरातत्व विशेषज्ञों ने प्रेरितों की ज्ञात सबसे प्राचीन तस्वीरों की खोज की


रोम में पुरातत्वविशेषज्ञों ने प्रेरितों की अबतक ज्ञात सबके प्राचीन छवियों या तस्वीरों की खोज की है। रोम स्थित संत तेकला कटाकोम्ब में लेसर तकनीकियों का उपयोग करते हुए कामगारों ने पत्थरों की विभिन्न सतहों के नीचे संत पेत्रुस, संत पौलुस, संत अन्द्रेयस और संत जोन पर बनाई गयी छवियों या तस्वीरों की खोज की है। पवित्र पुरातत्वविज्ञान संबंधी परमधर्मपीठीय समिति ने 22 जून को उक्त छवियों या तस्वीरों के प्राप्त होने की घोषणा करते हुए कहा कि ये 4 थी सदी के उत्तरार्द्ध या 5 वीं सदी के आरम्भ काल में बनाई गयी थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.