2010-06-22 12:36:31

सिडनीः पाँच हज़ार ऑस्ट्रेलियाई तीर्थयात्री रोम आने की तैयारी में


ऑस्ट्रेलिया की प्रथम काथलिक सन्त धन्य मेरी मैकिल्लोप की सन्त घोषणा के लिये लगभग पाँच हज़ार ऑस्ट्रेलियाई तीर्थयात्री रोम आने की तैयारी कर रहे हैं।
सिडनी में हारवेस्ट पिलग्रिमेजस के प्रबन्धक फिलिप रियाल ने बताया कि 17 अक्तूबर के लिये तय सन्त घोषणा समारोह में शामिल होने के लिये ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड से लगभग पाँच हज़ार तीर्थयात्री रोम यात्रा के लिये अपना नाम लिखवा चुके हैं।
ग़ौरतलब है कि सन् 2005 में विश्व युवा दिवस हेतु आयोजित जर्मनी की यात्रा में 2,200 युवा शामिल हुए थे।
मेरी मैकिल्लोप का जन्म विक्टोरिया में सन् 1842 ई. को हुआ था। उन्होंने अनाथों, परित्यक्त बच्चों, बेघर लोगों, बीमारों तथा वृद्धों के लिये कई उदारता संस्थाओं की स्थापना की थी तथा उन्हीं की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दिया था। सन् 1909 ई. में मेरी मैकिल्लोप का निधन हो गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.