2010-06-22 12:34:08

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठ-वियतनाम के बीच कूटनैतिक बैठक


वियतनाम एवं परमधर्मपीठ के बीच सम्पन्न पहली बैठक के लगभग एक वर्ष बाद अब वियतनामी एवं वाटिकन के संयुक्त कार्यकारी दल की दूसरी बैठक हो रही है।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने सोमवार को प्रकाशित किया कि दोनों देशों का संयुक्त कार्यकारी दल मंगलवार तथा बुधवार को वाटिकन में मुलाकात कर रहा है।
उन्होंने बताया, "बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय सम्बन्धों को मज़बूत करना है जैसा कि वियतनाम की राजधानी हनोई में 17 फरवरी 2009 को सम्पन्न दल की पहली बैठक के बाद घोषित किया गया था।"
ग़ौरतलब है कि इस समय वियतनाम में दो प्रेरितिक धर्मक्षेत्रों की रचना की 350 वीं वर्षगाँठ के समारोह मनाये जा रहे हैं जो छः जनवरी 2011 तक जारी रहेंगे। सन्त पापा एलेक्ज़ेन्डर सप्तम ने नौ सितम्बर सन् 1659 ई. को वियतनाम में इन दो प्रेरितिक धर्मक्षेत्रों की स्थापना की थी।
वियतनाम में काथलिक धर्मानुयायियों की संख्या साठ लाख है जो देश की कुल आबादी का आठ प्रतिशत है। एशिया का यह सर्वाधिक विशाल काथलिक समुदाय है।







All the contents on this site are copyrighted ©.