2010-06-21 20:15:52

मध्यप्रदेश में ‘हारमॉनी फाउन्डेशन’ साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये कार्य करेगा


नई दिल्ली, 17 जून, 2010 (उकान) मध्य प्रदेश की कलीसिया साप्रदायिक सद्भावना के लिये अन्य धर्मावलंबियों के साथ मिलकर कार्य करेगी।


उक्त बात की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश में काथलिक चर्च के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुगंल उकान समाचार को बताया कि काथलिक चर्च ने ‘हारमॉनी फाउन्डेशन’ नामक एक संगठन के तहत् एक अभियान की शुरुआत की है। इसके द्वारा वे चाहते हैं कि वे ऐसी ताकतों के एक मंच से जोड़ें जो धर्मिक सद्भाव के लिये कार्य करते रहें हैं।


उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् विगत 15 जून को पाँच संगठन ‘हारमॉनी फाउन्डेशन’ से जुड़ गये हैं और सबों ने मिलकर सद्भावना के लिये कार्य करने का मनसूबा बाँधा है।


काथलिक चर्च के प्रवक्ता ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब चर्च को चाहिये कि वह अपना नज़रिया बदले और उन सभी के साथ मिल कर कार्य करे जो एकता और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।


फादर आनन्द ने बताया कि चर्च अपने स्तर से शांति और सद्भावना के लिये प्रयासरत रही है पर चर्च की पहुँच बहुत ही सीमित रही है।


इसी का नतीजा रहा है कि कई बार ईसाइयों को धर्म के नाम पर अत्याचार सहने पड़े हैं और अधिकतर बार चर्च पर यह आरोप लगाया गया है कि चर्च धर्मपरिवर्तन कराती है।


जाने-माने समाजसेवी राम पुनियानी ने कहा कि धार्मिक सद्बावना के कार्य करने वालों के एक मंच में आ जाने से सद्भावना का माहौल बढ़ा है। उन्होंने आशा व्यक्त की है इससे राज्य में विभिन्न संप्रदायों का आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण हो पायेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.