2010-06-19 18:43:30

तीन युवा येसु समाजी अफगनिस्तान रवाना


नयी दिल्ली, 17 जून, 2010 । तीन युवा येसु समाजी अफगनिस्तान के युद्ध ग्रसित क्षेत्रों में लोगों के विकास और शिक्षा के लिये 18 जून गुरुवार को दिल्ली से रवाना हुए।
उकान समाचार के अनुसार तीन येसु समाजी धर्मबन्धु डेविड राज, लैन्सी और अलेक्स ने नये और चुनौतीपूर्ण प्रांतों में येसु के सुसमाचार के विस्तार करने की येसु समाज की मिशनरी बुलाहट के अनुसार खुद को अफगनिस्तान में कार्य करने के लिये समर्पित कर दिया है।
उकान समाचार बताया कि  हज़ारीबाग जेस्विट प्रोविंस के 27 वर्षीय लैन्सी हेरात काबूल क्षेत्र में अपने सेवायें देगे।
मादूराई प्रोविंस के 27 वर्षीय यागू बामियान में और कर्नाटक प्रोविंस के  28 वर्षीय डेविड राज काबूल के लोगों को शिक्षित करेंगे।
अफगनिस्तान में एक मिशनरी के रूप में विदा लेते हुए धर्मबन्धु राज ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे अपने बुलाहट के अनुसार अफगनिस्तान के ज़रूरतमंद लोगों को अपनी सेवायें दे पायेंगे।
उन्होंने कहा कि सुसमाचार के मूल्यों के विस्तार के लिये चुनौतीपूर्ण जीवन जीना ही उनके जीवन का मक़सद है।
उधर धर्मबन्धु डायस ने स्वीकार किया कि अफगनिस्तान में कार्य करने का अर्थ अपने जीवन को खतरे में डालना है पर उनका मानना है कि लोगों के विकास के लिये योगदान देने में जीवन की सार्थकता है।
उन्होंने बताया कि अफगनिस्तान के बारे में कई तरह की पूर्व धारणायें हैं जो लोगों को भयभीत करती हैं  पर वे चाहते हैं कि वहाँ नये उत्साह से कार्य करें ताकि लोगों का विकास हो सके।







All the contents on this site are copyrighted ©.