2010-06-18 17:40:34

संत पापा धर्माध्यक्षों को अम्बिरिकाएँ प्रदान करेंगे


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 29 जून को संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्व दिवस पर आयोजित होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग के समय विश्व के कम से कम 35 महाधर्माध्यक्षों को अम्बिरिकाएँ प्रदान करेंगे जो पिछले एक साल के दौरान महाधर्मप्रांतों के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। अम्बिरिकाएँ उन भेड़ों के ऊन से बनाई जाती हैं जिन्हें संत पापा प्रतिवर्ष संत अग्नेस के पर्व दिवस पर आशीष देते हैं। ये अम्बिरिकाएँ पूजन धर्मविधि के समय धर्माध्यक्षों द्वारा गले में पहनी जाती हैं यह भले गडेरिये द्वारा अपने कंधे में लिये भेड़ को रेवड़ में वापस लाने की छवि को प्रतिबिम्बित करती है तथा भले गडेरिये के रूप में संत पापा की प्रेरिताई को विश्व में फैले धर्माध्यक्षों के साथ बाँटने और संयुक्त होने को दर्शाती है। संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाली पूजनधर्मविधि समारोह का आयोजन करनेवाले कार्य़ालय के अधिकारी ने 17 जून को बताया कि 2010 में कम से कम 35 महाधर्माध्यक्षों को संत पापा अम्बिरिकाएं प्रदान करेंगे। महाधर्माध्यक्षों की नियुक्ति और यात्रा प्रबंध की व्यवस्थाओं को देखते हुए अम्बिरिकाएँ प्राप्त करनेवाले धर्माध्यक्षों की सूची में अंतिम समय तक परिवर्तन हो सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.