2010-06-16 12:33:06

वाटिकन सिटीः वाटिकन-इसराएल वार्ता में विकास


वाटिकन में, मंगलवार को, परमधर्मपीठ एवं इसराएल के बीच, सन् 1993 में सम्पन्न समझौते के कार्यान्वयन पर, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई।
बातचीत का ब्योरा प्रसारित नहीं किया गया तथापि वार्ता के पूर्णकालिक सत्र के उपरान्त जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया, "पूर्व सम्पन्न बैठक के बाद कार्य स्तर पर गठित आयोग ने विकास किया है तथा उक्त समझौते को निष्कर्ष तक पहुँचाने हेतु उठाये जाने वाले अगले कदमों पर सहमति व्यक्त की गई है।"
सन् 1993 के मूलभूत समझौते के तहत परमधर्मपीठ एवं इसराएल के बीच पूर्ण कूटनैतिक सम्बन्धों की स्थापना हुई थी। उसी समय से दोनों पक्ष, विशेष रूप से पुण्य स्थलों पर, काथलिक कलीसिया के सम्पत्ति अधिकार तथा कर-मुक्ति के अधिकार पर विचार विमर्श करते रहे हैं।
मंगलवार को वाटिकन राज्य के उप विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो ने परमधर्मपीठीय प्रतिनिधिमण्डल का तथा इसराएल के उपविदेश मंत्री डेनियल आयलोन ने इसराएल के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.