2010-06-16 12:34:29

रोमः अर्थशास्त्रियों ने अपनी नीतियों की तुलना कलीसियाई शिक्षा से की


आर्थिक सहयोग और विकास सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय संगठन "ओसेड" इस बात का आकलन कर रहा है कि उसकी आर्थिक नीतियाँ काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा से मेल खाती है या नहीं।
रोम में सोमवार को एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें "ओसेड" से संलग्न अर्थ एवं समाज शास्त्रियों सहित वाटिकन के विशेषज्ञों तथा न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस सन्दर्भ में, वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो ने एक लेख प्रकाशित कर, अन्तराष्ट्रीय वित्त एवं अर्थ नीतियों की तुलना काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा से करने के लिये "ओसेड" संगठन की सराहना की। समाचार पत्र में कहा गया कि "ओसेड" विकसित एवं दूरगामी विश्व का यथार्थ विचार मंच है जहाँ आर्थिक एवं सामाजिक जीवन के वैध संगत व्यवहारों को समझा जाता तथा उनसे न्याय पर आधारित बेहतर विश्व के निर्माण में मदद मिलती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.