2010-06-15 12:43:23

पेरिसः पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान शुरु


विश्वव्यापी काथलिक कल्याणकारी संस्था "एड टू द चर्च इन नीड" की फ्रेंच शाखा ने पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है जिसमें विश्व के कई लोग शामिल हो चुके हैं।
पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के तहत इस्लाम धर्म अथवा हज़रत मुहम्मद का अपमान करनेवाले को प्राणदण्ड तक दिया जा सकता है किन्तु मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि देश के अल्पसंख्यकों को उत्पीड़ित करने के लिये उक्त कानून का दुरुपयोग किया जाता है। मसलन कुछ माहों पूर्व ख्रीस्तीय धर्म का होने के कारण एक पाँच वर्षीय बच्चे को ज़िन्दा जला दिया गया था।
"एड टू द चर्च इन नीड" की फ्रेंच शाखा ने सात जून को उक्त कानून के विरुद्ध एक हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया था जिसके पहले सप्ताह में ही 4,600 हस्ताक्षर एकत्र किये गये।
जारी याचिका में कहा गया, "हम पाकिस्तान की सरकार से ईश निन्दा कानून को तत्काल रद्द करने की अपील करते हैं, विशेष रूप से, अपराधिक संहिता के पैरा 295 सी. को रद्द किये जाने की हम मांग करते हैं जिसमें अपराधियों के लिये प्राण दण्ड का प्रावधान है; इसके अतिरिक्त हम पाकिस्तान सरकार से अपील करते हैं कि वह देश के सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों का आश्वासन दे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.