2010-06-14 12:42:16

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने पत्रकारों के लिये एक आदर्श का प्रस्तावना की


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पत्रकारों को स्मरण दिलाया है कि यदि वे अपनी कलम का इस्तेमाल सत्य एवं नेक कामों की प्रकाशना हेतु करेंगे तो वे विश्व के कल्याण में योगदान देंगे।
शनिवार को स्पानी पत्रकार मानुएल लोज़ानो गारिदो को धन्य घोषित कर वेदी का सम्मान प्रदान किया गया था। इस सन्दर्भ में, रविवार को, वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, देवदूत प्रार्थना के पाठ के बाद, सन्त पापा ने स्पानी भाषा भाषियों का अभिवादन करते हुए धन्य मानुएल को पत्रकारों का आदर्श घोषित किया।
उन्होंने कहा, "धन्य मानुएल, एक विश्वसनीय काथलिक लोकधर्मी थे जो, 28 वर्ष तक पहियेदार कुर्सी पर कष्ट सहने के बावजूद यह जानते थे कि अपने जीवन आचरण एवं अपनी कृतियों द्वारा किस प्रकार ईश प्रेम को प्रकाशित किया जाये।" उन्होंने कहा, "अपने जीवन के अन्तिम काल में उन्होंने अपनी दृष्टि भी खो दी थी किन्तु अपने विश्रान्तिपूर्ण आनन्द एवं अटल विश्वास द्वारा वे ख्रीस्त के लिये हृदयों को जीतते रहे।"
लोलो नाम से विख्यात स्पानी पत्रकार लोज़ानो गारिदो का जन्म स्पेन के लिनारेस में 9 अगस्त सन् 1920 ई. को हुआ था तथा निधन तीन नवम्बर 1971 ई. को हो गया था।
लोलो, एसोसियेटेड प्रेस से संलग्न स्पेन के विख्यात पत्रकार थे जिन्होंने अपनी कृतियों द्वारा सदैव सत्य की सेवा की। 22 वर्, की उम्र में ही वे स्पोनडेलाईटिस रोग से ग्रस्त हो गये जिसने उन्हें विकलांग बना दिया था। सन् 1962 में उनकी दृष्टि भी चली गई किन्तु उसके बाद भी उन्होंने रोगियों के लिये एक पत्रिका की स्थापना की तथा नौ पुस्तकें लिखी जिसके लिये उन्हें व्यावसायिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
सन्त पापा ने कहा, "पत्रकार लोग मानुएल में शुभ एवं सत्य का स्पष्ट साक्ष्य पा सकते हैं जो तब सम्भव होता है जब किसी पत्रकार की कलम आत्मा की महानता को प्रतिबिम्बित करती तथा उसे सत्य एवं नेक कार्यों की सेवा में अर्पित कर देती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.