2010-06-09 12:11:51

वाशिंगटनः दक्षिणी सूडान को सहायता की आवश्यकता


अफ्रीकी देशों के मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने दक्षिणी सूडान के लिये मदद की मांग की है।
उत्तरी सूडान से अलग होने न होने पर दक्षिणी सूडान के लोगों के लिये निर्धारित जनमत की पृष्टभूमि में अफ्रीकी देशों के मानवाधिकार कार्यकर्त्तओं ने कहा है कि अमरीका तथा अन्य धनी देशों को क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की स्थापना हेतु ठोस योजनाएँ बनानी चाहिये। जनमत संग्रह नौ जनवरी के लिये तय है।
उनके अनुसार अवसंरचनाओं का निर्माण तथा सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण दूरगामी सिद्ध हो सकते हैं।
इस बीच, अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की उदारता संस्था काथलिक राहत सेवा के डेन ग्रिफिन ने बताया कि संस्था ने सूडान में राहत कार्यों के लिये चालीस लाख अमरीकी डॉलर का अभियान आरम्भ किया है। उनका कहना है कि सूडान को केवल युद्ध रहित बनाना पर्याप्त नहीं है किन्तु युद्ध की अनुपस्थिति में लोगों को प्राथमिक आवश्यकताएँ जैसे खाद्य, चिकित्सा और शिक्षा उपलब्ध कराना तथा शांति एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिये उपयुक्त ढाँचों का निर्माण करना अनिवार्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.