2010-06-09 12:08:10

ईराकः किरकूक में ख्रीस्तीय व्यापारी की हत्या से ख्रीस्तीय नागरिकों में फिर भय छाया


ईराक के किरकूक नगर में विगत दिनों एक ख्रीस्तीय व्यापारी की हत्या से नगर के ख्रीस्तीय नागरिकों में एक बार फिर भय छा गया है।
सात जून को 34 वर्षीय ख्रीस्तीय व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
स्थानीय सूत्रों ने एशिया समाचार को बताया कि सोमवार को 34 वर्षीय ख्रीस्तीय व्यापारी हानी साली वाडी की, उसके घर के सामने हत्या से एक बार फिर ख्रीस्तीय लोग भय और असुरक्षा महसूस करने लगे हैं।
हानी वाडी की पत्नी एवं एक बच्ची भी है। किरकूक में वह मोबाईल फोन की एक दूकान का मालिक था।
अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है किन्तु किरकूक के ख्रीस्तीयों की आशंका है कि उनके समुदाय के विरुद्ध हिंसा की नई लहर शुरु हो गई है।
विगत कुछ समय से उत्तरी ईराक के मोसुल तथा किरकूक नगरों में विशेष रूप से ख्रीस्तीयों को निशाना बनाया जाता रहा है। इस क्षेत्र में अरबों, कुर्दियों एवं तुर्कियों के बीच सत्ता के लिये संघर्ष जारी है।
ख्रीस्तीयों का मानना है कि सामान्य उपेक्षाभाव के वातावरण में ख्रीस्तीयों पर आक्रमण होते रहे हैं। उनका विश्वास है कि हमलावर आम अपराधी नहीं हैं तथा आक्रमणों के पीछे, निनिवेह में ख्रीस्तीय अन्तः क्षेत्र बनाने जैसी राजनैतिक योजना है।
ख्रीस्तीयों का आरोप है कि आक्रमणों एवं ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा को रोकने के लिये न तो केन्द्रीय सरकार और न ही प्रान्तीय सरकार कुछ कर रही है।









All the contents on this site are copyrighted ©.