2010-06-08 12:33:12

इसकेनदेरुन, तुर्कीः धर्माध्यक्ष पादोवेज़े के आदर में अन्तयेष्टि याग


तुर्की के इसकेनदेरून स्थित मरियम गिरजाघर में सोमवार को 63 वर्षीय धर्माध्यक्ष लूईजी पादोवेज़े के आदर में अन्तयेष्टि याग अर्पित किया गया जिसमें तुर्की में कार्यरत परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष लूचीबेल्लो, तुर्की एवं यूरोप के अनेक धर्माध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक सहित अनेक प्रशासनाधियों ने भाग लिया।
तुर्की में आनातोलिया के प्रतिधर्माध्यक्ष तथा तुर्की धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष पादोवेज़े की हत्या इसकेनदेरुन में विगत गुरुवार को की गई थी। इसी दिन धर्माध्यक्ष पादोवेज़े सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की साईप्रस प्रेरितिक यात्रा में शामिल होने के लिये रवाना होनेवाले थे।
तुर्की अधिकारियों ने हत्या का आरोप धर्माध्यक्ष के 26 वर्षीय ड्रायवर मूरत आलतून पर लगाया है और कहा कि आलतून मानसिक रूप से बीमार है।
अन्तयेष्टि याग में प्रवचन करते हुए महाधर्माध्यक्ष रुज्जेरो फ्राँचेसकीनी ने कहा कि धर्माध्यक्ष पादोवेज़े ने ख्रीस्तीय विश्वास का साक्ष्य दिया है जो हम सब के लिये हर्ष एवं गौरव का विषय है। तुर्की के काथलिकों से उन्होंने आग्रह किया कि वे धर्माध्यक्ष की हत्या से हताश नहीं होवें बल्कि हर हालत में अपने विश्वास के साक्षी बनें।
तुर्की का काथलिक समुदाय धर्माध्यक्ष पादोवेज़े की हत्या को एक विक्षिप्त का कृत्य नहीं मानता है क्योंकि, चश्मदीद गवाहों के अनुसार, हत्या करने के बाद हत्यारा चिल्लाने लगा, "मैंने शैतान को मार दिया है, अल्लाह हो अक़बर"। इससे यह पता चलता है कि यह जघन्य हत्या तुर्की से ख्रीस्तीयों का सफ़ाया करने में जुटे इस्लामी रूढ़ीवादी दलों का कुकृत्य था।
धर्माध्यक्ष के शव की शिनाख्त करनेवाले चिकित्सकों के अनुसार धर्माध्यक्ष को उनके घर में आठ बार चाकू से मारा गया और बाद में जब वे सहायता के लिये पुकारते हुए बाहर आये तो उनके सिर को धड़ से अलग कर उनकी हत्या कर दी गई।
अन्तयेष्टि याग में महाधर्माध्यक्ष फ्राँचेसकीनी ने धर्माध्यक्ष पादोवेज़े द्वारा तुर्की की जनता के पक्ष में किये सेवा कार्यों का स्मरण किया जिनमें मुसलमानों के साथ सम्वाद तथा खाद्य वितरण कार्यक्रम सम्मिलित हैं। इस कार्यक्रम के तहत 70 से अधिक परिवारों को प्रतिदिन भोजन कराया जाता है जिनमें केवल एक परिवार ख्रीस्तीय है अन्य सभी मुसलमान परिवार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.