2010-06-06 12:48:43

निकोसिया, साईप्रसः अन्तरधार्मिक वार्ता आवश्यक, बेनेडिक्ट 16 वें


साईप्रस के काथलिक समुदाय को शनिवार को अपना सन्देश देते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनसे कहा कि अन्तरधार्मिक वार्ता की नितान्त आवश्यकता है।
निकोसिया के सन्त मारोन काथलिक स्कूल में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने साईप्रस के लघु काथलिक समुदाय का साक्षात्कार किया।
ग़ौरतलब है कि सन्त पापा चार जून से साईप्रस के दक्षिणी क्षेत्र की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं जहाँ की अधिकांश जनता यानि 95 प्रतिशत ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय धर्मानुयायी है। देश की कुल आबादी आठ लाख है जिनमें काथलिकों की संख्या मात्र 25,000 है।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने साईप्रस के काथलिक समुदाय को समझाया कि स्थायी शांति के लिये अन्तरधार्मिक वार्ता आवश्यक है क्योंकि वह विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों एवं राष्ट्रों के बीच विश्वास एवं मैत्री को प्रोत्साहित करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.