2010-06-05 12:47:34

निकोसिया, साईप्रसः सन्त पापा साईप्रस के राष्ट्रपति से मिले


साईप्रस में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, राजधानी निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में, साईप्रस के राष्ट्रपति देमेत्रिस क्रिस्टोफियास से औपचारिक मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन के प्राँगण में सन्त पापा ने यहाँ स्थित ऑरथोडोक्स महाधर्माध्यक्ष माकारियोस तृतीय की विशाल प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। सन् 1950 से महाधर्माध्यक्ष माकारियोस तृतीय साईप्रस के ऑरथोडोक्स धर्मगुरु थे तथा सन् 1960 से अपनी मृत्यु तक साईप्रस के प्रथम राष्ट्रपति भी। अपनी धार्मिक और राजनैतिक भूमिका के कारण महाधर्माध्यक्ष माकारियोस ने साईप्रस के इतिहास पर अपनी गहन छाप छोड़ी है।
राष्ट्रपति भवन में सन्त पापा ने राष्ट्रपति क्रिस्टोफियास से लगभग आधे घण्टे तक बातचीत की जिसके बाद उपहारों का आदान प्रदान हुआ तथा राष्ट्रपति के परिवार जनों एवं राष्ट्रपतिभवन में कार्यरत अधिकारियों ने सन्त पापा के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए बातचीत का कोई विवरण नहीं दिया गया है किन्तु अनुमान है कि साईप्रस एवं मध्यपूर्व के समक्ष चुनौतियों पर अवश्य ही नेताओं का ध्यान गया होगा।
इस सन्दर्भ में, रोम से साईप्रस की हवाई यात्रा के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सन्त पापा ने तुर्की में गुरुवार को हुई धर्माध्यक्ष लूईजी पादोवेज़े की हत्या के बारे में कहा था कि वे हत्या से बहुत दुःखी थे किन्तु किसी पर भी इसका आरोप नहीं लगा सकते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि इस हत्या का धर्म और राजनीति से कोई सम्बन्ध नहीं था। इस हत्या के लिये तुर्कियों अथवा तुर्की को ज़िम्मेदार नहीं माना जा सकता था। तुर्की अधिकारियों के अनुसार धर्माध्यक्ष के 26 वर्षीय ड्राईवर ने उनकी हत्या कर दी जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जो मानसिक रूप से अस्थिर है।
तुर्की द्वारा अधिकृत साईप्रस के बारे में प्रश्न के उत्तर में वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि साईप्रस के उत्तरी भाग में जाने की कोई योजना नहीं है तथापि उत्तरी साईप्रस के मुसलमान प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा की मुलाकात हो सकती है।
शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सन्त पापा ने साईप्रस के प्रशासनाधिकारियों एवं राष्ट्र में कार्यरत कूटनीतिज्ञों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.