2010-06-03 16:53:01

संत पापा ने गाजा पटटी के निवासियों की जीवन परिस्थितियों में सुधार लाने की अपील


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गाजा पटटी के निवासियों के लिए राहत सहायता पहुँचाने का प्रयास करनेवाले 6 जहाजों के बेड़े पर सोमवार को इस्राएली कमांडो द्वारा की गयी कार्य़वाही पर खेद व्यक्त करते हुए घटनाओं की कड़ियों को त्रासदीपूर्ण, बहुत दुःखद तथा क्षेत्र में दीर्घकालीन शांति की कामना करनेवालों के लिए चिंता का विषय कहा है। इस कार्य़वाही में 9 कार्य़कर्ताओं की मृत्यु हो गयी। संत पापा ने स्थानीय राजनीतिज्ञों और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से आग्रह किया कि वे गाजा पटटी के निवासियों की जीवन परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए यथासंभव उपाय करें जहाँ सन 2007 में हमास सशस्त्र समूह द्वारा नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद से इस्राएल ने नौसैन्य घेराबंदी कर रखी है।

संत पापा ने 2 जून को सम्पन्न बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में कहा कि वे पुनः भारी दिल से कहते हैं कि हिंसा से विवादों का समाधान नहीं होता लेकिन यह त्रासदीपूर्ण परिणामों की गंभीरता एवं हिंसा को बढ़ावा देता है। संत पापा ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से अपील की कि वे वार्ता के माध्यम से वैध समाधान पाने का सतत प्रयास करें ताकि क्षेत्र के निवासियों के लिए शांतिमय वातावरण में बेहतर जीवन स्तर की सुविधाएं प्राप्त होना सुनिश्चित हो सके। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्रसंघीय संगठनों में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक मान्यवर सिल्वानो तोमासी ने कहा कि हाल की घटनाओं की पूरी, निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच करना जरूरी है जो अंतरराष्ट्रीय विधानों तथा अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी कानूनों पर आधारित हों।








All the contents on this site are copyrighted ©.