2010-05-31 12:10:06

म्यानमारः नरगिस राहत कार्य में संलग्न काथलिक कलीसिया आर्थिक संकट का सामना कर रही है


म्यानमार में दो वर्ष पूर्व आये चक्रवात नर्गिस से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास हेतु कार्यरत काथलिक कलीसिया को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
म्यानमार स्थित पाथियन धर्मप्रान्त के काथलिक पुरोहित फादर फ्लोरेन्स आऊँग क्यवो ने ऊका समाचार को बताया कि दो वर्षों पूर्व नरगिस तूफान से विस्थापित हुए परिवारों के 200 बच्चों को उन्हें, अर्थधन की कमी के कारण, छात्रावास से वापस घर भेजना पडा है।
इर्रावाडी डेल्टा में काथलिक कलीसिया, 2008 के नरगिस तूफान प्रभावित सैकड़ों बच्चों को शरण, भोजन एवं शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है। बच्चों के माता पिता या तूफान में मर चुके हैं या फिर उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं। धर्मप्रान्त इस समय लगभग छः सौ बच्चों को अपने छात्रावासों में शरण दे रहा है। इनमें 200 बच्चे अनाथ हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.