2010-05-27 17:50:24

पोलैंड के बाढ़ पीडि़तों के लिए संत पापा की सहायता


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पोलैंड में बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सहायता भेजा। परमधर्मपीठीय समिति कोर उन्नुम ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि पोलैंड में भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ से व्यापक स्तर पर विनाश हुआ है और अनेक लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी है। परमधर्मपीठीय समिति ने पोलैंड धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जोजेफ मिकालिक को संत पापा का उपहार प्रेषित किया है ताकि बाढ़ पीडितों की सहायता की जा सके। कोर उन्नुम के माध्यम से प्रेषित संत पापा की सहायता पीडि़तों के प्रति उनकी समीपता तथा उदारतापूर्वक राहत सहायता अर्पित करनेवालों के प्रति उनका प्रोत्साहन है। विगत 160 वर्षों में देश में आयी यह सबसे विनाशकारी बाढ़ है जिसके कारण 15 लोग मर गये हैं तथा हजारों परिवार विस्थापित हो गये हैं। विगत सप्ताह पोलैंड में भारी वर्षा होने से ओदेर और विस्तुला नदियों में जल का स्तर तेजी से बढ़ गया और देश के दक्षिणी क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो गये। पोलैंड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जल प्रदूषित होने कारण टेटनस के मामले या पेट संबंधी वायरस उत्पन्न होने से स्थिति बदतर हो सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.