2010-05-27 17:41:47

कार्डिनल सिमोन लुर्दस्वामी ने कार्डिनल बनाये जाने की सिल्वर जुबिली मनाया


सेवानिवृत्त भारतीय कार्डिनल सिमोन लुर्दस्वामी ने कार्डिनल बनाये जाने की सिल्वर जुबिली मंगलवार 25 मई को मनाया। इस अवसर पर उन्होंने वाटिकन शहर के निकट स्थित संत मारिया इन फोरनाची चर्च में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसके वे कार्डिनल प्रीस्ट हैं। रोम में रह रहे कार्डिनल महोदय के सिल्वर जुबिली समारोही ख्रीस्तयाग में अनेक भारतीय पुरोहित, धर्मबहनें और रोम में रह रहे भारतीय लोकधर्मी तथा पल्ली के इताली विश्वासी शामिल हुए। पूर्वी कलीसियाओं के धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री नें कार्डिनल लूर्दस्वामी को बधाई संदेश भेजा और कलीसिया को अर्पित उनकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद दिया। कार्डिनल लूर्दस्वामी इस समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष रहे हैं। कार्डिनल लूर्दस्वामी का जन्म 5 फरवरी 1924 को दक्षिण भारत के पोंडिच्चेरी में 1924 को हुआ था। वे 21 दिसम्बर 1951 को पुरोहित अभिषिक्त हुए तथा 22 अगस्त 1962 को धर्माध्यक्ष बनाये गये। उन्हें स्वर्गीय संत पापा जोन पौल द्वितीय ने 25 मई 1985 को आयोजित कार्डिनल परिषद समारोह में कार्डिनल पद प्रदान किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.