2010-05-26 12:08:59

कीव, यूक्रेनः 2012 में यूक्रेन की यात्रा हेतु सन्त पापा आमंत्रित


यूक्रेन में लीव के महाधर्माध्यक्ष मित्सलाव मोरज़िस्की ने बताया कि उन्होंने सन् 2012 में, गालिच से लीव कलीसियाई मुख्यालय के स्थानान्तरण की छठवीं शताब्दी के लिये, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को यूक्रेन आने का निमंत्रण दिया है। मंगलवार को महाधर्माध्यक्ष ने घोषित किया कि यद्यपि निमंत्रण भेजा जा चुका है यात्रा की तिथि निर्धारित नहीं गई है।

पहले सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय और बाद में वर्तमान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सच्चिवालय में सेवाएँ अर्पित कर चुके महाधर्माध्यक्ष मोरज़िस्की ने बताया कि सम्भव तिथियाँ परमधर्मपीठ के पुष्टिकरण के लिये शीघ्र ही प्रेषित की जायेंगी।

सन् 1991 में यूक्रेन को मिली स्वतंत्रता के बाद से किसी सन्त पापा की यह दूसरी प्रेरितिक यात्रा होगी। सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 2001 में यूक्रेन की यात्रा की थी।

यूक्रेन की कुल आबादी लगभग साढ़े चार करोड़ है जिनमें अस्सी प्रतिशत लोग विभिन्न ऑरथोडोक्स कलीसियाओं के अनुयायी है। लगभग दस प्रतिशत जनता ग्रीक या रोमन काथलिक धर्मानुयायी है।









All the contents on this site are copyrighted ©.