2010-05-25 12:29:52

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठ एवं इसराएल के बीच हुए समझौता विकास के पथ पर


परमधर्मपीठ तथा इसराएल के बीच सम्बन्धों के सुधार हेतु गठित द्विपक्षीय आयोग की बैठक विगत सप्ताह वाटिकन में सम्पन्न हुई जिसे रचनात्मक माना जा रहा है।

वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को समाप्त बैठक में मूलभूत समझौते के दसवें अनुच्छेद के दूसरे पेरा पर विशद विचार विमर्श हुआ।

परमधर्मपीठ तथा इसराएल के मध्य 30 दिसम्बर सन् 1993 को मूलभूत समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे। इसी समय परमधर्मपीठ तथा इसराएल के बीच कूटनैतिक सम्बन्धों की भी स्थापना हुई थी। उस समय से ही दोनों पक्ष कलीसिया के सम्पत्ति अधिकार एवं कर मुक्ति को लेकर विचार विमर्श करते रहे हैं विशेष रूप से इसराएल के पवित्र स्थलों के सन्दर्भ में।

विगत सप्ताह की बैठक के विषय में वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच सम्पन्न वार्ता रचनात्मक रही जिससे मूलभूत समझौते को लागू करने की दिशा में विकास हुआ।

परमधर्मपीठ एवं इसराएल के द्विपक्षीय आयोग की अगली बैठक 14 जून को तथा पूर्णकालिक सभा 15 जून को वाटिकन में आयोजित की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.