2010-05-24 12:41:08

मुम्बईः मैंगलोर विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति काथलिक कलीसिया की सहानुभूति


मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष तथा भारतीय काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस ने मैंगलोर विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति काथलिक कलीसिया की सहानुभूति प्रकट की है।

शनिवार को मैंगलोर के बाजपे हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी से नीचे उतर जाने के बाद एयर इन्डिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस पर सवार 160 यात्री एवं छः विमान कर्मचारियों में से 158 की तत्काल मौत हो गई जबकि आठ यात्रियों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया है।

विमान दुर्घटना का समाचार पाने के उपरान्त कार्डिनल ग्रेशियस ने एक संवेदना संदेश जारी किया जो इस प्रकार हैः "खेदवश आज प्रातः मुझे मैंगलोर विमान दुर्घटना का समाचार मिला जिसे पाने के बाद मैंने ख्रीस्तयाग अर्पण के समय मृत्यु के शिकार हुए यात्रियों, घायलों एवं उनके परिजनों की याद की।

भारत की कलीसिया मैंगलोर विमान दुर्घटना में जीवन को पहुँची क्षति से संतप्त है। हम जानते हैं कि हमारे शब्द व्यथा, दुःख एवं पीड़ा को नहीं हर सकते तथापि हम शोकाकुल परिवारों के प्रति एकात्मता प्रदर्शित करते तथा उनके लिये प्रार्थना करते हैं।

विमान दुर्घटना में बच निकले यात्रियों के लिये भी भारतीय कलीसिया प्रार्थना करती है ताकि वे शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। उनके लिये हम भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक तथा हर प्रकार के समर्थन की कामना करते हैं ताकि वे स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ इस दुखद घड़ी का सामना करने में सक्षम बनें।

भारत की काथलिक कलीसिया मरनेवालों के परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करती तथा प्रार्थना करती है कि अपने प्रिय जनों की मृत्यु पर शोक मनानेवाले लोगों को पवित्रआत्मा की सान्तवना मिले।

भारतीय कलीसिया मृतकों की चिर शांति की प्रार्थना करती तथा शोकाकुल परिजनों को विश्रान्ति एवं शक्ति का वरदान प्रदान करने हेतु, सर्वशक्तिमान् एवं करूणामय ईश्वर से, आर्त याचना करती है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.