2010-05-17 12:36:58

रोमः फीफा 2010 के दौरान मानव तस्करी की चेतावनी


रोम स्थित साईलिशियन धर्मसमाज के अन्तरराष्ट्रीय कार्यालय में सेवारत भारत की धर्मबहन सि. संगमा ने फीफा 2010 के दौरान मानव तस्करी की चेतावनी दी है।

दक्षिण अफ्रीका में इस वर्ष विश्व फुटबॉल मैच फीफा 2010 का आयोजन किया गया है जिसके लिये अनुमान है कि लाखों फुटबॉल फैन दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं।

सि. संगमा मानव तस्करी के विरुद्ध संघर्षरत "तलिथा कुम" नामक अन्तरराष्ट्रीय नेटवर्क की कार्यकर्त्ता हैं। रोम में टेलेविज़न पर दी एक भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि फुटबॉल मैच के साथ साथ अन्य अवैध गतिविधियाँ जैसे मानव तस्करी तथा यौन शोषण भी जारी रहता है जिसके प्रति सचेत रहना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय फुटबॉ़ल खेलों के दौरान अनेक प्रकार की सेवाओं का मांग की जाती है जैसे होटलों एवं रेस्टाराँ में काम करनेवालों की और साथ ही यौन कर्मियों की भी जो अधिकांश विच्छिन्न हुआ करती है।

सि. संगमा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सीमाओं पर पर्याप्त नियंत्रण न रहने के कारण देश में मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियाँ आसानी से जारी रहा करती हैं इसलिये किसी अन्तरराष्ट्रीय घटना के समय सजग रहना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उनके अन्तरराष्ट्रीय नेटवर्क "तलिथा कुम" ने मानव तस्करी एवं यौन शोषण के प्रति लोगों को जाग्रत करने के लिये अभियान आरम्भ कर दिया है जिसके तहत स्कूलों, युवा केन्द्रों तथा पल्लियों में समाचार पत्रों तथा रेडियो कार्यक्रमों के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण अफ्रीका के अतिरिक्त ब्राज़ील एवं थायलैण्ड तक भी उन्होंने सन्देश पहुँचाया है ताकि युवा महिलाओं एवं बच्चों को मानव तस्करी तथा यौन शोषण से बचाया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.