2010-05-15 16:59:30

प्रवासी परिवारों की सहायता से सबको लाभ


परिवारों और प्रवासियों की प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति से जुड़े वाटिकन के अधिकारियों ने कहा कि जो देश परिवार उन्मुख प्रवसन नीति अपनाते हैं वे देश अपने हित सहित प्रवासियों के हितों को भी पूरा करते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 15 मई को मनाये जानेवाले विश्व परिवार दिवस को देखते हुए परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अंतोनेल्ली और प्रवायसियों तथा यायावरों की प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष अंतोनिया मारिया वेलिया ने 14 मई को जारी एक संदेश में कहा कि प्रवासियों को अपने परिवार के सदस्यों को लाने की अनुमति प्रदान करने से यह नवागंतुकों की खुशी को बढ़ा देगा और यह उन्हें अंतरनिहित सहायता प्रदान करनेवाली पद्धति देगा जो उन्हें नये देश में जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से समाहित होने में सहायता करेगा। शांति और सामाजिक संघटन, शैक्षणिक विकास और सामान्य कल्याण, आर्थिक विकास और सामाजिक साहचर्य का प्रसार करने में परिवार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि परिवार, मूल्यों को हस्तांतरित करने और लोगों को अपनी सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने में सहायता करता तथा अपराध और बुराई पर नियंत्रण रखने में महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.