2010-05-11 12:47:39

लूर्द, फ्राँसः सन्त पापा ने मानव केन्द्रित स्वास्थ्य सेवा का आह्वान किया


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ऐसी स्वास्थ्य सेवा का आह्वान किया है जिसमें स्वास्थ्य सेवा से संलग्न लोग रोगियों की प्रतिष्ठा का सम्मान करें।

फ्राँस के लूर्द नगर में रविवार को काथलिक चिकित्सीय संगठनों के विश्व संघ का 23 वाँ विश्व सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में लगभग 50 देशों के 2000 से अधिक चिकित्सा सेवा में संलग्न पेशेवरों ने भाग लिया।

सम्मेलन को प्रेषित सन्देश में सन्त पापा ने स्वास्थ्य सेवा प्रदान करनेवालों को प्रोत्साहित किया कि वे रोगियों का प्रेमपूर्वक उपचार करें। उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य सेवा को केवल एक पेशा नहीं मानें बल्कि इसे मानव सेवा मानें तथा शरीर, मन और आत्मा सहित रोगियों की अखण्ड सेवा करें।

स्वास्थ्य सेवा से संलग्न लोगों की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ज़ीगमुण्ड ज़िमोव्स्की ने उक्त सम्मेलन के उदघाटन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विचारों को दुहराते हुए कहा कि रोगी के शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ साथ काथलिक स्वास्थ्य कर्त्ताओं का दायित्व है कि वे उसके मनोवैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक आयाम पर भी ध्यान केन्द्रित करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.