2010-05-10 12:22:04

वाटिकन सिटीः ब्राज़ील राष्ट्रीय यूखारिस्तीय सम्मेलन को सन्त पापा की शुभकामनाएँ


ब्राज़ील के ब्रासिलिया नगर में 13 मई से 16 तक राष्ट्रीय यूखारिस्तीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसकी सफलता हेतु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

रविवार को रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने ब्राज़ील के लोगों के प्रति प्रार्थनामय सामीप्य की अभिव्यक्ति की। सभी भक्तों से सन्त पापा ने ब्राज़ील के लोगों के लिये प्रार्थना का आह्वान किया जो उनके विशेष दूत कार्डिनल क्लाओदियो ह्यूम्स के नेतृत्व में 16 वाँ राष्ट्रीय यूखारिस्तीय सम्मेलन मना रहे हैं।

सन्त पापा ने कहा, "आप सब, पुरोहित एवं लोकधर्मी काथलिक विश्वासी, इस सत्य की पुनर्खोज कर सकें कि यूखारिस्त ब्राज़ील का प्राण है।"

उन्होंने कहा, "सम्मेलन के आदर्श वाक्य में एम्माऊस में शिष्यों के शब्द निहित हैं, "प्रभु हमारे साथ रहिये", यह वाक्य प्रत्येक मानव प्राणी के हृदय में समाहित अभिलाषा की अभिव्यक्ति है।" उन्होंने कहा कि इस अभिलाषा को यूखारिस्त में पूर्ण होते देखा जा सकता है क्योंकि इस पवित्र संस्कार में येसु दर्शाते हैं कि उनकी इच्छा हमारे साथ है, वे हमारे साथ जीने तथा हमारे लिये मरने को भी तैयार हैं।

सन्त पापा ने स्पष्ट किया कि पवित्र यूखारिस्त की आराधना ईश्वर के प्रभुत्व को स्वीकार करने में मनुष्य की मदद करती है क्योंकि प्रभु ईश्वर ही मनुष्य के हृदय परिवर्तन में सक्षम हैं। वे ही उन्हें ख्रीस्त के साथ संयुक्त करते हैं।

पुरोहितों को समर्पित वर्ष के समापन के सन्दर्भ में सन्त पापा ने समस्त पुरोहितों का आह्वान किया कि वे आर्ज़ के सन्त जॉन मेरी वियानी का आदर्श ग्रहण कर यूखारिस्तीय आध्यात्मिकता को पोषित करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.