2010-05-07 16:58:16

पाकिस्तान में पुरोहितों को समर्पित वर्ष का समापन


पाकिस्तान में लाहौर के महाधर्माध्यक्ष लौरेंस जोन सल्दान्हा ने 5 मई को समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता कर पुरोहितों को समर्पित वर्ष का समापन किया तथा बहुत लम्बे समय तक पाकिस्तान में मिशनरी के रूप में कार्यरत रहे बेलिजयम मिशनरी कापुचिन पुरोहित डेनियल सुपली को विदाई दिया। लाहौर स्थित सेक्रेड हार्ट कैथीड्रल में 5 मई को आयोजित समारोह के दौरान महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि यह स्मरणीय दिवस है कि हम पुराने मिशनरियों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस भूमि पर ईश्वरीय राज्य की स्थापना के लिए कठिन श्रम किया। उनकी मेहनत और बलिदानों के लिए सहर्ष धन्यवाद जिसके कारण बहुत प्रगति हुई है तथा काथलिक कलीसिया मजबूत और सुदृढ़ नींव पर खड़ी है। वर्तमान राजनैतिक और सुरक्षा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए महाधर्माध्यक्ष ने आतंकवाद, साम्प्रदायिक विद्वेष और अन्य दबावों के कारण उत्पन्न अव्यवस्था पर क्षोभ व्यक्त करते हुए पुरोहितों और धर्मसमाजियों का आह्वान किया कि वे सारे दिल और सारे मन से लोगों की सहायता करते हुए समुदाय की सेवा करें। महाधर्माध्यक्ष सल्दान्हा ने मिशनरी पुरोहित फादर डेनियल सुपली को लगभग 50 वर्षों तक अर्पित समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद दिया जो जून माह के आरम्भ में बेल्जियम लौट रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.