2010-05-05 11:53:37

वाटिकन सिटीः कार्डिनल पोज्जी के परिवार को सन्त पापा का संवेदना सन्देश


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलवार को कार्डिनल पोज्जी के परिवार के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया तथा कलीसिया को अर्पित उनकी महान सेवाओं का स्मरण किया।

विश्वव्यापी रोमी काथलिक कलीसिया के वाटिकन स्थित अभिलेखागार एवं संग्रहालय के अध्यक्ष पद पर कई वर्षों तक बने रहे 91 वर्षीय कार्डिनल लूईजी पोज्जी का निधन चार मई को हो गया था।

कार्डिनल पोज्जी के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कार्डिनल के भाई जोवान्नी तथा उनकी बहन टीना के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर परमधर्मपीठ तथा सार्वभौमिक रोमी काथलिक कलीसिया के प्रति अर्पित उनके महान कार्यों का स्मरण किया तथा इनके लिये प्रभु के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्डिनल पोज्जी के परिजनों, मित्रों एवं सहयोगियों के दुःख में शामिल होते हुए सन्त पापा ने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा दिवंगत आत्मा की चिरशांति हेतु प्रभु ईश्वर से आर्त याचना की। विश्व के विभिन्न देशों में परमधर्मपीठीय राजदूत तथा सन् 1992 से सन् 1998 तक वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय अभिलेखागार एवं संग्रहालय के अध्यक्ष रूप में कार्डिनल पोज्जी द्वारा कलीसिया को अर्पित सेवाओं का स्मरण करते हुए सन्त पापा ने कहा कि लूईजी पोज्जी ने अपने हर कार्य में सुसमाचार के प्रति साक्ष्य प्रदान किया तथा कलीसिया की निःस्वार्थ सेवा की। दिवंगत कार्डिनल के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सन्त पापा ने याचना की कि प्रभु ईश्वर उन्हें अनन्त शांति एवं चिरानन्द में भागीदार बनने का वरदान दें।

कार्डिनल पोज्जी का जन्म इटली के पियाचेन्सा नगर में 25 नवम्बर सन् 1917 ई. को हुआ था। 28 जुलाई सन् 1940 में आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे। अफ्रीका एवं यूरोप के अनेक देशों में परमधर्मपीठीय राजदूत रूप में सेवाएँ अर्पित करने के बाद सन् 1992 में आप परमधर्मपीठीय अभिलेखागार एवं संग्रहालय के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। 26 नवम्बर सन् 1994 को सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने आपको कार्डिनल पद पर प्रतिष्ठापित कर कलीसिया के राजकुमार की पदवी प्रदान की थी।

कार्डिनल पोज्जी के निधन के बाद कार्डिनलमण्डल में अब 179 कार्डिनल रह गये हैं। इनमें 71 कार्डिनल अस्सी वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं जो भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य नहीं हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.