2010-05-03 20:43:52

गाजीपुर में येसु समाजियों ने एक नया प्रशिक्षण केन्द्र खोला


गाजीपूर, 3 मई, 2010 सोमवार (उकान) ढाका के महाधर्माध्यक्ष पौलिनुस कोस्ता ने कहा है कि जेस्विटों के द्वारा गाजीपुर में एक नये प्रशिक्षण केन्द्र खोल दिये जाने से देश में येसु संघियों के संस्थापक इग्नासियुस लोयोला की आध्यात्मिकता और आदर्श का विस्तार हो पायेगा।
महाधर्माध्यक्ष कोस्ता ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने ढाका से 50 किलोमीटर दूर पर अवस्थित गाजीपुर में येसु समाजियों के नये प्रशिक्षण केन्द्र नवोज्योति निकेतन का उद्घाटन समारोह में मिस्सा-पूजा सम्पन्न किया। इस छः तल्ले वाले प्रशिक्षण भवन के उद्घाटन समारोह में 10 पुरोहितों सहित करीब 400 काथलिकों ने हिस्सा लिया।
धर्माध्यक्ष कोस्ता ने बताया कि इस केन्द्र में पुरोहितों, धर्मसमाजियों और आम लोगं के लिये सेमिनार और आध्यात्मिक साधना का आयोजन किया जायेगा। धर्माध्यक्ष पौलिनुस ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से चर्च में इस बात की ज़रूरत महसूस की गयी थी कि देश में एक आध्यात्मिक केन्द्र हो और नवोज्योति के निर्माण हो जाने से लोगों की आध्यात्मिकता सुदृढ़ होगी।
मौके पर उपस्थित जेस्विट फादर सिरीजोन ने कहा कि इस केन्द्र के द्वारा बाँगलादेश के लोगों की आध्यात्मिक ज़रूरतों को पूरा किया जा सकेगा। संगीतज्ञ फादर सिरीजोन ने आशा व्यक्त की है कि इस केन्द्र के द्वारा वे स्थानीय लोगों को संगीत का प्रशिक्षण दे पायेंगे।
कोलकाता के जेस्विट प्रोविंशियल फादर जोर्ज पत्तेरी ने आशा व्यक्त की है कि इस प्रशिक्षण केन्द्र के खुल जाने से कई लोग ईश्वरीय बुलाहट पहचान पायेंगे और लोगों की सेवा के लिये खुद को समर्पित कर पायेंगे।
स्थानीय पल्ली पुरोहित और लोगों ने येसु समाजियों के इस महत्त्वपूर्ण कदम का गर्मजोशी से स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि यह केन्द्र लोगों के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.