2010-04-29 17:01:19

रोमी मिस्सा पूजा प्रार्थना ग्रंथ का अंग्रेजी अनुवाद


संत पापा ने 28 अप्रैल को वाटिकन में वोक्स क्लारा समिति के सदस्यों के साथ लंच करते समय आयोजित छोटे समारोह में रोमन मिशल अर्थात रोमी मिस्सा पूजा प्रार्थना ग्रंथ की अंग्रेजी में अनुवादित एक प्रति प्राप्त की। वोक्स क्लारा समिति, धर्माध्यक्षों द्वारा स्थापित अंतररार्ष्ट्रीय समूह है जो रोमी मिस्सा पूजा प्रार्थना ग्रंथ के अनुवाद के लिए दिव्य आराधना और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय समति को परामर्श देती है। संत पापा ने इस सूचना का स्वागत किया कि मिस्सा पूजा प्रार्थना ग्रंथ का अंग्रेजी अनुवाद सार्वजनिक प्रकाशन के लिए शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगा। समिति के सदस्यों का अनुमान है कि रोमी मिस्सा पूजा प्रार्थना धर्मविधि ग्रंथ पल्लियों में सन 2011 के आगमनकाल तक उपलब्ध हो जाएगा। संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन 2002 में रोमी मिस्सा ग्रंथ के नये संस्करण को तैयार करने का दायित्व सौंपा था। अंग्रेजी भाषी धर्माध्यक्षों के सम्मेलनों द्वारा स्थापित इंटरनेशनल कमीशन ओन इंगलिश इन द लिटरजी ने लैटिन टेक्सट का अंग्रेजी में अनुवाद किया है।







All the contents on this site are copyrighted ©.