2010-04-28 11:48:46

पाकिस्तानः ख्रीस्तीयों द्वारा किशोर की हत्या का विरोध


पाकिस्तान में दो विरोधी मुसलमान दलों के बीच चले गोलीचालन में आदिल मसीह नामक 13 वर्षीय ख्रीस्तीय किशोर की हत्या का विरोध करते सैकड़ों ख्रीस्तीयों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई।

पाकिस्तान की अस्सिट न्यूज़ सर्विस के अनुसार दुर्घटना, विगत शुक्रवार को, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के दुलय गाँव में घटी। गोली लगने के कारण आदिल की ततकाल मौत हो गई।

हत्या के उपरान्त सैकड़ों ख्रीस्तीयों ने सड़कों एवं रेलमार्गों को बन्द कर दिया तथा न्याय की मांग की। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ख्रीस्तीयों ने सरकार विरोधी नारे लगाये किन्तु पुलिस ने प्रदर्शन को भंग करने के लिये आँसू गैस छोड़ी तथा लाठी चार्ज किया जिससे तनाव बढ़ गये। दो पत्रकारों सहित पाँच व्यक्ति घायल हो गये।

पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने आदिल के हत्यारों को गिरफ्तार कर न्यायोचित दण्ड देने का आश्वासन दिया है।

इस बीच, पंजाब के पहाड़ी इलाके मुरी में रहस्यमय परिस्थितियों में लाहौर धर्मप्रान्त द्वारा संचालित लड़कियों के एक छात्रावास में आग लग गई जिसमें लगभग एक सौ छात्र निवास करते हैं। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई। विगत नवम्बर माह में भी इसी छात्रावास में आग लग गई थी जिसके कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पाकिस्तान क्रिस्टियन पोस्ट के अनुसार वे स्थल जहाँ रूढ़ीवादी इस्लामी दलों का प्रभाव अधिक है वहाँ प्रायः महिलाओं एवं किशोरियों के शिक्षण संस्थानों पर आक्रमण होते रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.