2010-04-27 11:46:33

लन्दनः यू.के. सरकार ने बेनेडिक्ट 16 वें से क्षमायाचना की


ब्रिटेन के विदेश एवं कॉमनवेल्थ कार्यालय ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से उस मेमो के लिये क्षमा याचना की है जिसमें सुझाव दिया गया था कि सन्त पापा ब्रिटेन की अपनी आगामी यात्रा के दौरान एक गर्भपात क्लिनीक खोलें तथा समलिंगकामी बन्धन को आशीष दें।
विभिन्न सरकारी दफ्तरों द्वारा आधिकारिक रूप से वितरित मेमो में सुझाव दिया गया था कि सि्तम्बर 16 से 19 तक सम्पन्न होनेवाली सन्त पापा की ब्रिटेन यात्रा के दौरान कॉनडोम टोपियाँ वितरित की जायें तथा कलीसियाई शिक्षा के विरुद्ध समलिंगकामियों के बन्धन को मान्यता दी जाये।
परमधर्मपीठ के लिये यू.के. राजदूत फ्राँसिस कैम्पबेल ने शनिवार को ब्रितानी सरकार की ओर से क्षमायाचना वाटिकन राज्य सच्चिवालय के सिपुर्द की। इसमें उक्त मेमो की निन्दा की गई तथा कहा गया कि इस प्रकार का मेमो प्रकाशित करने का विचार घटिया, मूर्खतापूर्ण एवं अपमानजनक है। क्षमायाचना में यह भी बताया गया कि उक्त मेमों के लिये ज़िम्मेदार अधिकारी को हटा दिया गया है तथा उसे अन्य दायित्व सौंप दिये गये हैं।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि ब्रितानी विदेश कार्यालय की क्षमायाचना और सात ही उक्त मेमो के बारे में उन्हें पता है किन्तु इस पर टीका करना वे व्यर्थ मानते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार तथा वाटिकन के बीच विद्यमान सम्बन्धों को वे नष्ट नहीं करना चाहते हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.