2010-04-24 19:56:07

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अंतर-धार्मिक कविता पाठ


फैसलाबाद, 24 अप्रैल, 2010 शनिवार (एशियान्यूज़) पाकिस्तान के फैसलाबाद धर्मप्रांत में अंतरधार्मिक वार्ता के लिये बनी समिति के अध्यक्ष फादर आफ़ताब जेम्स पौल ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को एक कविता पाठ कार्यक्रम आयोजित किया।
फादर आफताब जेम्स ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य था पर्यावरण को बचाने के लिये लोगों में जागरुकता पैदा करना। कार्यक्रम में फैसलाबाद के धर्माध्यक्ष जोसेफ कौटस् और ईसाइयों के अलावा मुसलिमों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों की संख्या 20 थी।
फादर जेम्स ने बताया कि कार्यक्रम में जो कविताओं के पाठ किये गये वे इस बात संदेश देते थे कि धरती और प्रकृति की रक्षा किये जाने की की आवश्यकता है तब ही विश्व में शांति की स्थापना हो सकती है।
फादर जेम्स ने इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की बातों को याद दिलाया जिसमें संत पापा ने विश्व पृथ्वी दिवस के संदेश में कहा है कि अगर हम शांति चाहते हैं तो हमें इस प्रकृति की रक्षा करनी होगी।
इस अवसर पर बोलते हुएएक मुसलिम विद्वान मुज़ीब शाह ने कहा कि अल्लाह दुनिया की ज्योति हैं और स्वर्ग ने दुनिया को अपना प्रकाश दिया है। जो पृथ्वी का का नाश करता है वह इसका ‘दुश्मन’ है।
न्याय और शांति के लिये बनी धर्मप्रांतीय आयोग के निदेश फादर निसार बारकत ने कहा कि लोग पर्यावरण को विशुद्ध बनाने के लिये सड़को की सफाई करें, पौधे लगायें और बच्चों को धरती का सम्मान करना सिखायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.