2010-04-23 17:15:16

नाईजर में खाद्य संकट उत्पन्न होने की संभावना


(नाईजर सीडब्लयूएन) काथलिक राहत एजेंसियों के संघ कारितास की चेतावनी है कि पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्र नाईजर में खाद्य संकट उत्पन्न हो सकता है। कारितास ने लगभग दो लाख 50 हजार लोगों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की स्थिति को देखते हुए कहा है कि नाईजर की सरकार ने दिसम्बर माह में राष्ट्रीय सर्वे कराया था जिसमें लगबग 7.8 मिलियन लोगों या देश की 60 प्रतिशत जनता के सामने खाद्य सामग्रियों की कमी हो रही है। नाईजर की जनसंख्या 13.4 मिलियन है जिसमें मुसलमानों की संख्या 80 प्रतिशत तथा काथलिकों की संख्या मात्र .13 प्रतिशत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.