2010-04-23 17:18:06

तूफान प्रभावितों के लिए काथलिक रिलीफ सर्विसेज की सहायता


भारत के बिहार और बंगाल राज्यों के तूफान प्रभावित सैकड़ों परिवारों को काथलिक रिलीफ सर्विसेज (सीआरएस) राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है। ज्ञात हो कि 13 अप्रैल को आये भीष्ण तूफान के कारण लगभग 100 लोग मारे गये थे तथा हजारों लोग बेघर हो गये थे। काथलिक रिलीफ सर्विसेज ने चक्रवात प्रभावितों को 4 हजार आश्रय किट उपलब्ध कराया है जिसमें प्लास्टिक की चटाई, रस्सी, माचिस तथा मोमबत्ती शामिल हैं। इस संगठन ने शौचालय सुविधा नहीं होने तथा बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए पश्चिम बंगाल में 1500 हाइजिन किट उपलब्ध कराया है। हाइजिन किट में डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, तौलिया तथा बाल्टी शामिल है। सीआरएस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता से पश्चिम बंगाल में 9400 तथा बिहार में 18000 लोगों को अपने जीवन का पुर्ननिर्माण करने में सहायता मिलेगी। रिर्पोटों में कहा गया है कि तूफान से सबसे अधिक गरीब तबके के लोग ही प्रभावित हुए थे जो घास फूस से निर्मित छतवाली घरों में रहते थे। वे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध बाँस और पुआल की सहायता से अब अपने घरों की मरम्मत करने का प्रयास कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.