2010-04-19 16:13:44

माल्टा हवाई अडडे पर संत पापा का विदाई संदेश


संत पापा बेनेड्क्टि 16 वें ने माल्टा के लूका स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर रविवार को आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि वे इस सुंदर द्वीप को देखने का अवसर प्राप्त होने के लिए ईश्वर को तथा राष्ट्रपति महोदय को उनके मधुर सम्बोधन और सब लोगों द्वारा दिये गये स्वागत सत्कार के लिए धन्यवाद देते हैं। इस यात्रा से उन्हें बेहतर समझ मिली कि संत पौलुस द्वारा प्रचार किये गये सुसमाचार ने माल्टा के निवासियों की आध्यात्मिक पहचान की रचना किस प्रकार की है।

संत पापा ने कहा कि विदा लेते हुए वे सबको अपनी अस्मिता के प्रति गहन जागरूकता का विकास करने तथा इससे प्राप्त होनेवाले उत्तरदायित्व को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं। वे सुसमाचार के मूल्यों का प्रसार करें जो मानव मर्यादा, मानवजाति की सामान्य उत्पत्ति और नियति के लिए स्पष्ट दर्शन प्रदान करेंगे। माल्टावासी गतिशील मसीही जीवन का उदाहरण बनें। अपनी ख्रीस्तीय बुलाहट पर गर्व करें, अपनी आध्यात्मिक और सास्कृतिक विरासत पर आनन्द मनायें तथा ईश्वर की सृष्टि और मानव जीवन के प्रति गहन सम्मान, विवाह और परिवार की एकता के प्रति महान आदर तथा आशा के साथ भविष्य की ओर देखें।

संत पापा ने कहा कि भूमध्यसागर में अपनी विशेष भौगोलिक विशेष स्थिति के कारण माल्टा इसके तट पर आनेवाले प्रवासियों की कठिनाईयों और समस्याओं का सामना अपनी ख्रीस्तीय जडों की शक्ति के बल पर तथा अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से करता रहेगा ताकि यहाँ पहुँचनेवालों को सहायता मिल सके और उनके अधिकार सुनिश्चित हों। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और यूरोपीय समुदाय में संवाद और वार्ता करने के चुनौतीपूर्ण काम के लिए दृढ़ समर्पण की जरूरत है जहाँ माल्टा अपनी अस्मिता को आकार प्रदान करनेवाले ख्रीस्तीय मूल्यों की साक्षी देता रहेगा।

संत पापा ने कहा कि एकता, सह्दयता और परस्पर सम्मान उनके सामाजिक और राजनैतिक जीवन पर आधारित हों। ये काथलिक विश्वास से अनुप्राणित यथार्थ और समग्र विकास की उनकी खोज में सहायता करें। कलीसिया की सामाजिक शिक्षा की निधि उनके प्रयासों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करे। सापेक्षवाद या उदासीनता के कारण माल्टावासी अपनी यथार्थ अस्मिता को कभी कम नहीं होने दें लेकिन संत पौलुस की शिक्षा के प्रति सदैव निष्ठावान रहें जो उन्हें हमेशा सतर्क रहने तथा अपने विश्वास में दृढ़, साहसी और मजबूत बने रहने का आह्वान करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.