2010-04-17 20:16:02

ON 83RD BIRTHDAY, POPE PRAYS FOR CHURCH'S SANCTITY


वाटिकन सिटी, शनिवार 17 अप्रैल, 2010 (ज़ेनित) संत पापा  बेनेदिक्त सोलहवें ने 16 अप्रैल शुक्रवार को अपना 83वाँ जन्मदिन मनाया।
विश्व के विभिन्न नेताओं और संगठनों ने संत पापा को जन्म दिन की शुभकामनायें दीं।  संत पापा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर कलीसिया की पवित्रता के लिये विशेष प्रार्थना की याचना की है।
इटली के राष्ट्रपति जोरजियो नपोलितानो ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि उनके दिल में संत पापा के प्रति अपार सम्मान है। अमेरिका में अवस्थित पेपल फाउंडेशन के सदस्यों ने जन्म दिन के शुभावसर पर पोप को एक विशेष केक भेंट की।
पेपल फाउंडेशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे पूरी कलीसिया के लिये अपनी आत्मा भेंज दें ताकि कलीसिया पवित्र हो जाये और एकता के एकसूत्र में बँध कर विश्व के कोने-कोने में सुसमाचार का प्रचार कर सके।
विरजिनिया के कार्डिनल न्यूमन सोसायटी ने बताया कि एक लाख लोगों ने संत पापा के विशेष मतलबों के लिये प्रार्थनायें की।
ज्ञात हो कि न्यूयॉर्क के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी डोलन के आग्रह में पवित्र खजूर रविवार के दिन से लोगों ने संत पापा के लिये प्रार्थनायें करना आरंभ किया था। इन प्रार्थनाओं में 2 लाख 47 हज़ार 352 रोजरी माला विनती चढ़ायीं गयीं और संत पापा के मतलबों के लिये 23 हज़ार 554 यूखरिस्तीय बलिदान भी चढ़ाये गये। हजारों ने उपवास और नोवेना भी किये।













All the contents on this site are copyrighted ©.