2010-04-16 16:46:08

पेपल फाउंडेशन के सदस्यों के प्रति संत पापा की कृतज्ञता


(सेदोक) संत पापा ने पेपल फाउंडेशन के लगभग 120 सदस्यों को शुक्रवार को वाटिकन में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी मुलाकात पास्का काल के आनन्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रही है, कलीसिया प्रभु येसु की मृत्यु पर विजय तथा पवित्र आत्मा में नया जीवन के रुप में प्राप्त होनेवाले उपहार का समारोह मना रही है। संत पापा ने कहा कि पिछले साल उन्हें पवित्र भूमि को देखने तथा प्रभु की खाली गुफा के सामने प्रार्थना करने की कृपा मिली थी। प्रेरित संत पेत्रुस की साक्षी को प्रतिध्वनित करते हुए उन्होंने घोषित किया कि ख्रीस्त ने पुर्नजीवित होकर हमें सिखाया कि बुराई की अंत में जीत नहीं होगी लेकिन प्रेम मृत्यु से कहीं अधिक शक्तिशाली है तथा हमारा और सम्पूर्ण मानवजाति का भविष्य निष्ठावान और करूणामय ईश्वर के हाथ में सुरक्षित है। संत पापा ने कहा कि हर युग और हर काल में आशा के इस संदेश की उदघोषणा करने तथा पवित्रता और उदारता का व्यावहारिक साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कलीसिया का आह्वान किया जाता है। पेपल फाउंडेशन ने संत पेत्रुस के उतराधिकारी के प्रिय उदार कार्य़ों को विभिन्न प्रकार से सहायता प्रदान कर इस मिशन को आगे बढ़ाया है। विकासशील देशों के भाई बहनों की सेवा और सहायता, कलीसिया के भावी नेताओं के प्रशिक्षण के लिए अर्पित सहयोग तथा विश्व के अनेक भागों में विभिन्न धर्मप्रांतों और धर्मसमाजों के मिशनरी काम को आगे बढ़ाने के लिए पेपल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा अर्पित उदार सहायता के लिए वे कृतज्ञता प्रकट करते हैं। संत पापा ने पेपल फाउंडेशन के सदस्यों से कहा कि इन दिनों में सार्वभौमिक कलीसिया की जरूरतों के लिए वे प्रार्थना करें ताकि पवित्रता, एकता और मिशनरी उत्साह का वरदान सम्पूर्ण ईशप्रजा को प्राप्त हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.