2010-04-15 16:49:01

दलित ईसाईयों के प्रतिनिधियों द्वारा रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट लागू करने की माँग


भारत में 14 अप्रैल को डा़ बाबा साहेब अम्बेदकर जयंती के अवसर पर नेशनल कौंसिल औफ दलित क्रिश्चियन के श्री फ्रैंकलिन सीजर, सोलोमोन राजू और एम विजय कुमार के साथ दलित ईसाईयों की राष्ट्रीय संयोजन समिति, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन तथा नेशनल कौंसिल औफ चर्चेज इन इंडिया के प्रतिनिधियों ने भारत के कानून मंत्री श्री वीरप्पा मोइली के साथ भेंट की तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जाने पर दुःख प्रकट किया। इसी प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय के साथ नवम्बर माह में भी भेंट की थी तथा सरकार से अनुरोध किया था कि सरकार संसद में रिपोर्ट पेश करे तथा सुप्रीम कोर्ट में लम्बित जनहित याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे। अनेक आश्वासनों के बाद भी अदालत में सरकार द्वारा जवाब नहीं दाखिल कराया गया है और आगामी सुनवाई जुलाई 2010 के बाद होगी। कानून मंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा कि इस मामले में फैसला लेने का काम केन्द्रीय कैबिनेट को करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.