2010-04-14 11:48:55

वाटिकन सिटीः माल्टा में दुराचार के शिकार व्यक्तियों के साथ सन्त पापा की मुलाकात सम्भव


वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आगामी माल्टा प्रेरितिक यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया।

शनिवार 17 अप्रैल को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें माल्टा तथा गोज़ो दीप की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।

इस प्रश्न के उत्तर में कि क्या माल्टा में यौन दुराचार का शिकार बने व्यक्तियों से सन्त पापा मिलेंगे? फादर लोमबारदी ने कहा कि इस विषय में वे किसी प्रकार की घोषणा नहीं कर सकते तथापि इस प्रकार की मुलाकात को असम्भव भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की मुलाकात होती है तो वह "स्मृति एवं चिन्तन के भाव में सम्पन्न होगी मीडिया के दबाव के वातावरण में नहीं।"

ग़ौरतलब है कि अमरीका एवं ऑस्ट्रेलिया में अपनी यात्राओं के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस प्रकार की मुलाकातें की थीं।

फादर लोमबारदी ने कहा कि माल्टा में समय बहुत कम है तथा कार्यक्रम अत्यधिक व्यस्त। दूसरी ओर उन्होंने स्मरण दिलाया कि वाशिंगटन एवं सिडनी में उक्त मुलाकातों के बाद ही प्रेस को इस विषय में बताया गया था। फादर लोमबारदी ने कहा कि यदि माल्टा यात्रा के दौरान उक्त मुलाकात नहीं होती है तो इसका यह मतलब होगा कि सन्त पापा ने अन्य माध्यमों से अपनी समीपता को अभिव्यक्ति दी है।

फादर लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि वाटिकन विगत कुछ समय से मीडिया में लगाई जा रही अटकलों के प्रति चिन्तित नहीं है किन्तु हर बात की एक सीमा होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस बात के प्रति निश्चिन्त रहते हुए कि हम उस राष्ट्र जा रहे हैं जिसने शताब्दियों के अन्तराल में कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ महान मैत्री का परिचय दिया है, सन्त पापा की माल्टा यात्रा, प्रशांत भाव से आरम्भ हो रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.