2010-04-13 12:00:14

वाटिकन सिटीः साईप्रस में सन्त पापा की यात्रा तय


साईप्रस में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्रा तय हो गई है। शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर वाटिकन प्रेस ने प्रकाशित किया कि चार जून से छः जून तक सन्त पापा साईप्रस की यात्रा करेंगे।

चार जून को सन्त पापा रोम से साईप्रस के लिये प्रस्थान करेंगे तथा उसी दिन दोपहर एक ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह में प्रवचन करेंगे।

पाँच जून को सन्त पापा साईप्रस के राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात करेंगे तथा बाद में देश के प्रशासनिक एवं नागर अधिकारियों के सहित यहाँ कार्यरत कूटनीतिज्ञों को अपना सन्देश देंगे।

पाँच जून को ही सन्त पापा साईप्रस के काथलिक समुदाय की भेंट कर उन्हें अपना सन्देश देंगे तथा मध्याह्न, साईप्रस के ऑरथोडोक्स धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष क्रिज़ोस्टम द्वितीय के साथ, भोजन करेंगे। इसी दिन सन्ध्या वे देश के पुरोहितों एवं अन्य धर्माधिकारियों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन करेंगे।

रविवार, छः जून को सन्त पापा निकोसिया के एलेफ्टेरिया क्रीड़ांगन में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इस समारोह के दौरान मध्यपूर्व के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा का कार्यकारी दस्तावेज़ प्रस्तुत किया जायेगा। ख्रीस्तयाग के उपरान्त साईप्रस के काथलिक एवं ऑरथोडोक्स धर्माधिकारियों के साथ मध्याह्न भोजन का कार्यक्रम तय है।

रविवार छः जून को साईप्रस स्थित मारोनी रीति के महागिरजाघर की भेंट के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पुनः रोम लौटेंगे।

साईप्रस की कुल जनसंख्या आठ लाख है जिनमें 78 प्रतिशत ग्रीक ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय तथा 18 प्रतिशत इस्लाम धर्मानुयायी हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.