2010-04-13 11:58:32

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें माल्टा यात्रा के लिये उत्सुक


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इस सप्ताहान्त माल्टा में अपनी प्रेरितिक यात्रा हेतु अत्यन्त उत्सुक हैं।

माल्टा वासियों को प्रेषित, शनिवार को प्रकाशित एक सन्देश में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचियसियो बेरतोने ने उक्त बात की पुष्टि की।

माल्टा के लोगों के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सन्देश में उन्होंने कहा, "तैयारी के जो दिन शेष हैं उनमें सन्त पापा आप लोगों से प्रार्थना का निवेदन करते हैं ताकि उनकी यात्रा माल्टा एवं गोज़ो की सम्पूर्ण कलीसिया के लिये आध्यात्मिक नवीनीकरण का शुभ समय सिद्ध हो।"

सन्देश में इस तथ्य की पुष्टि की गई कि "शताब्दियों के अन्तराल में माल्टा प्रभु ख्रीस्त के प्रति निष्ठावान बना रहा तथा ख्रीस्तीय धर्म की सुरक्षा हेतु उसने देश विदेश में अनुपम कार्य किये हैं।"

कार्डिनल बेरतोने ने लिखा, "उस समय जब माल्टा के लोग अपने समुद्री तटों पर सन्त पौल के आगमन की 1950 वीं जयन्ती मना रहे हैं सन्त पापा आप सबको इस महान प्रेरित एवं मिशनरी की मध्यस्थता के सिपुर्द करते हैं जिन्होंने उत्साहपूर्वक, भूमध्यसागर के लोगों में, क्रूसित एवं पुनर्जीवित प्रभु के सुसमाचार की उदघोषणा की थी।"

पुरोहितों को समर्पित वर्ष के सन्दर्भ में कार्डिनल महोदय ने माल्टा के लोगों से पौरोहित्य को, ईश्वर का वरदान स्वीकार कर, उसे पूर्ण समर्थन देने का आग्रह किया ताकि काथलिक कलीसिया के समस्त पुरोहित ईश्वर एवं कलीसिया के प्रति निष्ठा में परिपक्व होवें तथा उत्साहपूर्वक अपनी प्रेरिताई का निर्वाह कर सकें।

ग़ौरतलब है कि शनिवार 17 तथा रविवार 18 अप्रैल को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें माल्टा की दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा पर रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.