2010-04-12 18:52:26

जर्मन प्रतिनिधिमंडल से माफी  माँगने की मोदी के माँग का बीजेपी ने समर्थन किया


नई दिल्ली, सोमवार 12 अप्रैल 2010 (उकान) भाजपा ने शनिवार 10 अप्रैल शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उस माँग का समर्थन किया जिसमें उन्होंने जर्मन प्रतिनिधिमंडल को उनसे माफी माँगने को कहा था। जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने कथित तौर पर मोदी की आलोचना की थी। साथ ही पार्टी ने जोर दिया कि सरकार इस मुद्दे पर जर्मन राजदूत से स्पष्टीकरण माँगे।


पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि भाजपा माँग करती है कि प्रधानमंत्री को मोदी द्वारा लिखे गए पत्र को गंभीरता से लेना चाहिए, जर्मन राजदूत से इस पर स्पष्टीकरण माँगना चाहिए और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी माँगने को कहना चाहिए।


मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को पत्र लिखा था और माँग की थी कि जर्मनी से आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्री की कथित तौर पर छवि को धूमिल करने के लिए माफी माँगनी चाहिए।


जर्मनी में सत्तारूढ़ क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के सदस्यों ने कथित तौर पर मोदी को वीज़ा नहीं देने के यूरोपीय संघ के फैसले को उचित ठहराया था। यह दल इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य में अल्पसंख्यकों की स्थिति का अध्ययन करने के लिए राज्य के दौरे पर आया था।
जेस्विट समाजसेवी फादर सेड्रिक प्रकाश ने कहा है कि मानवाधिकारों की जाँच के लिये आये जर्मन प्रतिनिधियों को अपने पर्यवेक्षण के आधार पर टिप्पणी करने का पूरा अधिकार है विशेष करके दलितों, आदिवसियों और अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में।








All the contents on this site are copyrighted ©.