2010-04-10 20:41:09

विमान दुर्घटना में पोलैंड के राष्ट्रपति सहित 87 की मौत


मास्को, 10 अप्रैल, 2010 शनिवार (बीबीसी) रूस के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र स्मोलेंस्क में धुंध के कारण शनिवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पोलैंड के राष्ट्रपति लेक कैक्जिंस्की सहित 87 लोगों की मौत हो गई।

रूस के आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति का 'टु-154' विमान रनवे से लगभग 300 मीटर दूर पेड़ की ऊपरी शाखाओं से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 'रोसिया 24' टेलीविजन के अनुसार विमान में 87 लोग सवार थे। दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई।

वारसा में पोलैंड विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीटर पासजकोस्की ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए 'टु-154' में राष्ट्रपति कैक्जिंसकी और उनकी पत्नी मारिया भी सवार थी।

कैक्जिंस्की अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ कातिन स्मृति समारोह में भाग लेने उस स्थल पर जा रहे थे जहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन के आदेश पर पोलैंड के सैन्य अधिकारियों को सजा-ए-मौत दी गई थी।

पोलैंड के अधिकारियों का कहना है
जब विमान जमीन पर उतरने की तैयारी में था, तब वह हवाई पट्टी पर उतर नहीं सका और पेड़ों में उलझ गया और बाद में विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गये।











All the contents on this site are copyrighted ©.