2010-04-08 16:51:02

मेक्सिको धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की जीरो टोलेरेन्स पोलिसी


मेक्सिको धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने अपने वेबसाइट में एक वक्तव्य प्रकाशित कर संत पापा के प्रति अपनी सहानुभूति को प्रदर्शित किया है तथा यौन दुराचार मामलों के खिलाफ जीरो टोलेरेंस नीति अपनाने की बात कही है। पवित्र गुरूवार को मेक्सिको सिटी के महागिरजाघर में आयोजित समारोह के दौरान प्रवचन करते हुए कार्डिनल रिवेरा ने कहा कि धर्माध्यक्षों ने अनेक अवसरों पर बाल यौन दुराचार के मामले में जीरो टोलेरेन्स पोलिसी अपनाने की बात कही है। उन्होंने सब लोगों से आग्रह किया कि इस प्रकार के दुराचार की जानकारी प्राप्त होने पर नागरिक और कलीसियाई अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अतीत में इस प्रकार की समस्याओं का सामना और समाधान करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे लेकिन संत पापा द्वारा प्रकाशित दस्तावेज, धर्माध्यक्षों द्वारा अपने अपने धर्मप्रांतों में स्थापित प्रक्रियाओं और मेक्सिको धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा प्रकाशित दिशा निर्देशों ने परिवर्तन लाया है तथा इस मुददे पर पूर्ण स्पष्टता से विचार विमर्श करना संभव बनाया है। वक्तव्य में बल दिया गया है कि यौन दुराचार के कृत्य करनेवालों को न्यायालयों के सामने लाया जाये तथा जिन निर्दोष पुरोहितों पर गलत आरोप लगाया गया है वह खेदजनक है। कहा गया है कि अफवाहों पर आधारित कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन जब तथ्य पेश किये जायेंगे तो पीड़ित और आरोपी दोनों पक्षों को नागरिक और कलीसियाई कानूनों के अनुसार सुना जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.