2010-04-08 16:52:47

महाधर्माध्यक्ष रंजीत द्वारा श्रीलंका में हिंसा मुक्त चुनाव कराने की अपील


श्रीलंका में कोलम्बो के महाधर्माध्यक्ष माल्कम रंजीत ने देश में 8 अप्रैल के लिए निर्धारित आम चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और हिंसामुक्त सम्पन्न होने के लिए लोगों से अपील किया। ऊकान समाचार सेवा ने बताया कि उन्होंने एक वक्ताव्य जारी कर चुनाव कार्य़ सम्पन्न करानेवाले अधिकारियों से आग्रह किया कि चुनाव प्रक्रिया कि निष्ठा को अक्षुण्ण रखते हुए देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना में अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। श्री लंका की सेना तथा तमिल विद्रोहियों के बीच विगत वर्ष जून माह में गृहयुद्ध समाप्त होने के 26 वर्षों बाद पहली बार आम चुनाव कराये जा रहे हैं। महाधर्माध्यक्ष ने मतदान तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बीच लोगों से उच्च नैतिक स्तर को बनाये रखने का आग्रह किया है। उन्होंने चुनाव तथा चुने गये जनप्रतिनिधियों की वैधता के लिए मतपत्रों की गिनती में पारदर्शिता को बहुत महत्वपूर्ण बताया तथा लोगों से आग्रह किया कि इस चुनाव को बिना किसी विवाद के अच्छी तरह सम्पन्न होने देने के लिए निष्पक्ष रहते हुए सहायता करें, देश में शांति बनाये रखें ताकि यह स्थिति चुनाव कार्य़ में संलग्न अधिकारियों को अपने अंतःकरण और देश के कानून के अनुसार अपने दायित्व को अच्छी तरह पूरा करने में समर्थ बना सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.