2010-04-07 12:16:43

अहमदाबादः आदिवासी कार्यकर्त्ताओं की गिरफ्तारी की निन्दा


गुजरात के येसु धर्मसमाजियों ने हाल में की गई दो आदिवासी कार्यकर्त्ताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा की है।

21 मार्च को गुजरात स्थित आदिवासी महासभा के सदस्य अविनाश कुलकरनी तथा भरत पोवार को माओवादी लड़ाकाओं से संयुक्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

गुजरात में आदिवासी महासभा के सदस्य येसु धर्म समाजी पुरोहित फादर ज़ेवियर मंजूरन ने पाँच अप्रैल को ऊका समाचार से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गुजरात में अपने वैधानिक अधिकारों की मांग करना तथा आतंकवादी होना एक ही बात है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आदिवासियों ने विगत 15 वर्षों में आदिवासी लोगों के हित के लिये अनुपम कार्य किये हैं।

चार अप्रैल को आदिवासी महासभा ने एक रैली का आयोजन भी किया था जिसमें सरकार से मांग की गई कि वह माओवादियों की गतिविधियों को रोकने के बहाने अधिकार मांगनेवाले आदिवासियों को गिरफ्तार करना बन्द करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.