2010-04-06 11:59:44

भोपालः ईस्टर भोज में धर्मों का मिलन


भोपाल महाधर्मप्रान्त में ईस्टर महापर्व के उपलक्ष्य में एक प्रीति भोज का आयोजन किया गया जिसमें छः हज़ार से अधिक विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए।

ऊका समाचार से बातचीत में भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कहा कि प्रीति भोज का उद्देश्य अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों एवं धर्मों के लोगों तक मैत्री का हाथ बढ़ाना था।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय समाज के कुछ हिस्सों में, काथलिक कलीसिया के विषय में, व्याप्त ग़ैरसमझदारी एवं आशंकाओं को दूर करने में मदद प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा हमारा कोई विछिन्न कार्यक्रम नहीं है और हम कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम काथलिक धर्मानुयायियों को मुख्यधारा तथा उससे संलग्न ज्वलन्त चुनौतियों से जुड़ने में सहायता प्रदान कर सकते हैं।

ईस्टर भोज के आयोजक तथा भोपाल महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुंगल के अनुसार काथलिकों एवं प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के साथ साथ बौद्ध, हिन्दु, इस्लाम एवं सिक्ख धर्म के लगभग दो हज़ार धर्मानुयायी भोजन में शामिल हुए।








All the contents on this site are copyrighted ©.